Odisha train accident: मृतक संख्या बढ़कर 261 हुई, बचाव अभियान पूरा

Last Updated 03 Jun 2023 01:00:03 PM IST

ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले (Balasore Distt) में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Balasore Hawrah ExpressTrain) के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई और दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है।


Odisha train accident: मृतक संख्या बढ़कर 261 हुई, बचाव अभियान पूरा

दक्षिण पूर्वी रेलवे (SER) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसईआर प्रवक्ता आदित्य चौधरी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 261 हो गई है और अन्य 650 घायलों का ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।’’

कोलकाता (Kolkatta) से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन (Bahanaga Bazar Station) के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे यह हादसा हुआ। यह दुर्घटना भारतीय रेल इतिहास की सबसे भीषण दुर्घटनाओं में शामिल है। रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

भारतीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना की जांच दक्षिण-पूर्वी प्रखंड के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी करेंगे।

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’’

 उन्होंने बताया कि चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण मध्य रेलवे (ACR) ने ओडिशा में खड़गपुर डिवीजन के बालासोर-भद्रक सेक्शन के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद : 040 - 27788516

विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन : रेलवे - 67055, बीएसएनएल - 0866 2576924

राजमुंदरी रेलवे स्टेशन : रेलवे - 65395, 0883 - 2420541

रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन : 9949198414।

भाषा
ओडिशा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment