असम: नकली सोने की तस्करी के आरोप में 160 गिरफ्तार

Last Updated 29 May 2023 04:37:05 PM IST

असम में पिछले दो सप्ताह में नकली सोने की तस्करी के आरोप में कम से कम 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। असम पुलिस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सबसे अधिक गिरफ्तारी लखीमपुर जिले में हुई जहां अब तक 63 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद सोनितपुर में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शीर्ष महिला पुलिस अधिकारी जूनमोनी राभा की इस महीने की शुरुआत में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद आरोप सामने आए थे कि वह नकली सोने की तस्करी से संबंधित एक मामले की जांच कर रही थी और उसकी मौत दरअसल योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या थी।

डीजीपी जी.पी. सिंह ने तब कहा था कि एक महीने के भीतर असम से नकली सोने और नकली नोटों के रैकेट का सफाया कर दिया जाएगा।

राभा के निर्देश पर पुलिस ने राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन 20 मई को नागांव जिले के कलियाबोर इलाके में हाईवे पर उनकी कार की एक कंटेनर ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में उनकी मौत हो गई।

राभा की मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उसे बदमाशों ने मार डाला है। उन्होंने उसकी मौत के लिए कुछ पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।

राज्य सरकार ने राभा का केस सीबीआई को सौंप दिया है।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment