एकनाथ शिंदे सरकार 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने किया ऐलान

Last Updated 10 May 2023 11:12:26 AM IST

महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि अगले महीने से शुरू हो रहे नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में करीब 30,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।


(फाइल फोटो)

मंत्री ने मंगलवार को एक क्षेत्रीय समाचार चैनल को बताया कि भर्ती प्रक्रिया में मौजूदा आरक्षण मानदंडों का पालन किया जाएगा और साक्षात्कार भी होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य स्कूल शिक्षा विभाग पहले चरण में 30,000 शिक्षकों की भर्ती करेगा। हम इस साल जून में नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले इस प्रक्रिया को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

केसरकर ने कहा कि राज्य दूसरे चरण में 20,000 और शिक्षकों की भर्ती करने की भी योजना बना रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के आधार सत्यापन के बाद दूसरे चरण में भर्ती होने वाले शिक्षकों की संख्या को तय किया जाएगा।’’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment