Karnataka Election 2023: मतदान से पहले CM बोम्मई ने की हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना

Last Updated 10 May 2023 10:13:10 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने परिवार के साथ अशोक नगर के अंजनेय (हनुमान) मंदिर में एक विशेष पूजा की।


बसवराज बोम्मई के साथ उनके बेटे भरत और बेटी अदिति भी थी। मुख्यमंत्री बोम्मई ने मंदिर के गर्भगृह की 'प्रदक्षिणा' की और प्रार्थना में डूबे नजर आए।

मुख्यमंत्री हावेरी जिले के शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकेत दिया है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो बोम्मई दोबारा मुख्यमंत्री होंगे।

नामांकन दाखिल करते समय और सार्वजनिक प्रचार के दौरान, मुख्यमंत्री बोम्मई ने दावा किया था कि मतदाता न केवल एक विधायक का चुनाव करने के लिए बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए अपना वोट डालेंगे।

हालांकि खुद सीएम समेत पूरी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा है. पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में उतरी थी।

इस बीच, मुजरई, हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले और उनके पति चिक्कोडी संसदीय सीट से सांसद अन्नासाहेब जोले ने बेलगावी जिले के यकसांबा शहर में अपना वोट डाला।

उनकी बेटी प्रिया जोले और बेटे बसवप्रसाद जोले ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

आईएएनएस
हुबली (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment