खरगे का भावनात्मक अपील, मैं कर्नाटक का ‘भूमिपुत्र’, हूं, आखिरी सांस तक गरीबों के लिए लड़ता रहूंगा

Last Updated 08 May 2023 04:08:49 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को यहां मतदाताओं से समर्थन की भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस बात पर गर्व कर सकती है कि राज्य के ‘भूमि पुत्र’ के रूप में वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)

खरगे  ने भारतीय जनता पार्टी के एक उम्मीदवार द्वारा उन्हें जान से मारने की कथित तौर पर धमकी दिए जाने का हवाला देते हुए कहा कि वह 81 वर्ष के हो चुके हैं और अगर कोई उन्हें मारना चाहता है तो मार सकता है, लेकिन वह अपनी अंतिम सांस तक गरीबों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे और उनके हितों की रक्षा का प्रयास करते रहेंगे।

कांग्रेस ने हाल ही में एक ऑडियो क्लिप जारी कर आरोप लगाया था कि कलबुर्गी जिले के चित्तापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने खरगे और उनके परिवार की हत्या करने की धमकी दी है। आडियो में राठौड को कन्नड़ में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वह ‘‘खरगे, उनकी पत्नी और बच्चों’’ का सफाया कर देंगे।

राठौड़ ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।
 खरगे ने यहां चुनावी सभा में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं के दिमाग में यह बात आ गई है कि वो मुझे खत्म कर दें। अगर ऐसा नहीं है तो फिर यह कहने की हिम्मत कैसे हो गई कि वह खरगे और परिवार को मारना चाहता है? ’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अगर मणिकांत राठौड ने उन्हें मारने की धमकी दी है तो उसके पीछे भाजपा का कोई नेता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास बाबासाहेब का संविधान है जो मेरी रक्षा करेगा। कलबुर्गी और कर्नाटक के लोग मेरे पीछे हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद देश की जनता मेरे साथ है। आप मुझे और मेरे परिवार को खत्म कर सकते हैं…अगर मैं जाता हूं तो कोई और उठ खड़ा होगा।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने बचपन में अपने पूरे परिवार को खोने का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी जीवित हूं और लोगों के आशीर्वाद से जीवित रहूंगा।’’

खरगे का कहना था, ‘‘उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए, मैं मजबूत हूं। कोई व्यक्ति 100 साल या 90 साल जी सकता है, लेकिन भारत में औसत आयु 70 या 71 साल है। मैं पहले ही बोनस पीरियड में हूं। मैं 81 साल का हूं। अगर मैं आगे जीता हूं तो आठ या नौ साल जीवित रहूंगा। कोई चिंता नहीं है। अगर मुझे खत्म करने से आपकी समस्याएं हल हो जाएंगी तो मैं तैयार हूं।’’

खरगे ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में खुद को ‘भूमि पुत्र’ कहा था, उसी तरह वह कर्नाटक के ‘भूमि पुत्र’ हैं।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें।
 

भाषा
कलबुर्गी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment