Cyclone Mocha: मौसम विभाग ने कहा- चक्रवाती तूफान 'मोचा' का तमिलनाडु पर कोई असर नहीं होगा

Last Updated 08 May 2023 04:08:02 PM IST

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती सिस्टम, जिसके 9 मई तक तेज होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है, का तमिलनाडु पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने रविवार को यह जानकारी दी। आरएमसी के मुताबिक, 'मोचा' नाम के चक्रवाती तूफान का तमिलनाडु पर कम असर होगा, क्योंकि यह उत्तरी दिशा की ओर बढ़ेगा।

इसके 9 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक दबाव के रूप में तेज होने की संभावना है और बाद में बंगाल की मध्य खाड़ी और उससे सटे उत्तर अंडमान सागर की ओर लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए एक चक्रवाती तूफान में तीव्र होने की संभावना है।

चूंकि चक्रवाती तूफान का तमिलनाडु पर कोई असर नहीं हो सकता, इसलिए राज्य के आंतरिक और तटीय जिलों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है।

आरएमसी के अधिकारियों ने कहा कि 'मोचा' प्रारंभिक चरण में है और चक्रवात के अन्य मापदंडों को एक मजबूत चक्रवात में विकसित होने के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा।

आईएननस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment