Video: तस्वीरों में देखें जब राहुल गांधी ने बस में किया सफर, स्कूली बच्चों के साथ ली सेल्फी

Last Updated 08 May 2023 01:00:47 PM IST

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बातचीत की।


राहुल ने बस में किया सफर

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल कनिंघम रोड पर स्थित ‘कैफे कॉफी डे’ पर रुके और कॉफी पी। बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) बस स्टॉप के समीप उन्होंने कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की।



पार्टी नेताओं ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बीएमटीसी बस से यात्रा की और कर्नाटक के लिए उनके विचार समझने के इरादे से महिला यात्रियों से बातचीत की।



उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत, ‘गृहलक्ष्मी’ योजना (घर की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये प्रति माह) और बीएमटीसी तथा केएसआरटीसी (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की कांग्रेस की ‘गारंटी’ सहित कई विषयों पर खुलकर चर्चा की।’’



महिलाओं ने उन्हें परिवहन की समस्या के बारे में और बढ़ती कीमतों से उनके बजट पर पड़ते असर के बारे में बताया।



राहुल गांधी इसके बाद बस से लिंगाराजापुरम में उतरे जहां उन्होंने एक बार फिर बस स्टॉप पर महिलाओं से बात की।

बस ड्राईवर के साथ राहुल गाँधी की वायरल तस्वीर



कर्नाटक में राहुल गांधी ने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। राज्य में मतदान 10 मई को है तथा मतों की गिनती 13 मई को होगी।

देखें वीडियो



 

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment