Karnataka Election: कुमारस्वामी का आरोप, कांग्रेस ने मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया

Last Updated 08 May 2023 12:55:47 PM IST

जनता दल (एस) के नेता (Janata Dal (S) leader) और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री (former Karnataka Chief Minister ) एच डी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) ने कहा है कि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय का केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया...


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

और उनके कल्याण के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार शाम कृष्णापुरा में अपनी पार्टी के मेंगलुरु उत्तर के उम्मीदवार मोहिउद्दीन बावा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस कट्टर हिंदू नेताओं का पार्टी में स्वागत कर रही है जबकि जद (एस) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ साठगांठ का आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दल अपने राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं का फायदा उठा रहे हैं।

कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावों के मद्देनजर बिल्लवा समुदाय के वोटों को ध्यान में रखते हुए ‘बिल्लवा विकास निगम’ गठित करने की घोषणा की है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग, जनता दल (सेक्युलर) में विश्वास जताएंगे।

जनसभा के दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बी एम फारूक, बी ए मोहिउद्दीन बावा, अक्षित सुवर्णा और एम बी सदाशिव भी मौजूद थे।

भाषा
मेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment