पेंशन लेने टूटी कुर्सी के सहारे नंगे पांव बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला, झकझोरने वाला Video हुआ Viral

Last Updated 21 Apr 2023 11:24:03 AM IST

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वी‍ड‍ियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग मह‍िला सूर्या हर‍िजन पेंशन (Pension) लेने के ल‍िए कुर्सी के सहारे नंगे पैर बैंक जा रही हैं।


दिल दहलाने वाल मामला ओड‍िशा (Odisha) के झर‍िगांव इलाके के नबरंगपुर गांव की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मह‍िला सूर्या हर‍जिन का है। बुजुर्ग मह‍िला का वायरल वीडिया सोशल मीड‍िया पर चर्चा का व‍िषय बना हुआ है।

वीडियो में बुजुर्ग मह‍िला अपनी पेंशन (Pension) लेने के ल‍िए कुर्सी के सहारे बैंक जाते हुए दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बैंक से अपनी पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर नंगे पैर कुर्सी के सहारे चलकर जाती हैं। घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद  SBI बैंक झारीगांव शाखा नबरंगपुर (Odisha) के मैनेजर ने बताया है कि हम जल्द ही उनकी पैसे निकालने की परेशानी का समाधान करेंगे। जल्द कोई रास्ता निकाला जाएगा।

इस बुजुर्ग महिला की कुर्सी टूटी हुई दिख रही है। गौरतलब है कि देश में इस समय गर्मी का प्रकोप पीक पर है। उस पर बुजुर्ग नंगे पांव चलती दिख रही हैं।

एसबीआई बैंक के मैनेजर ने बताया कि उसकी उंगलियां टूट गई हैं। जिसकी बजह से उन्हे पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। हम जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे। महिला ने पिछले चार महीनों में अपनी पेंशन स्वीकार नहीं की है। महिला के पैर में आर्थोपेडिक चोट भी लगी है, जिसकी वजह से उसे ज्यादा चलने में परेशानी होती है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment