कर्नाटक में बड़ा हादसा, मारनदहल्ली-रायकोट्टई स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द
Last Updated 21 Apr 2023 11:23:45 AM IST
कर्नाटक से ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरू मंडल के धर्मपुरी-होसुर खंड में मारनदहल्ली और रायकोट्टई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई।
![]() कर्नाटक: मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द |
इस हादसे की वजह से ट्रेनों के आवाजाही पर भी असर पड़ा है। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने के साथ डायवर्ट की गई है।
कर्नाटक: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के धर्मपुरी-होसुर खंड में मारनदहल्ली और रायकोट्टई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द और डायवर्ट की गई। pic.twitter.com/Wvnc6qIdaO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
इस हादसे के बाद रेल विभाग से जुड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और रूट खाली करवाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि रूट खाली होने में कुछ समय लग सकता है।
| Tweet![]() |