जम्मू में ट्रक में सवार चार आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ट्रक चालक मौके से फरार, तलाश जारी
जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार को सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस चार आतंकियों को मार गिराया।
![]() जम्मू में आतंकी मुठभेड़ |
पुलिस ने इसे गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी सफलता बताया। आतंकी एक ट्रक में सवार हो कश्मीर की तरफ जा रहे थे।
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया, ट्रक चालक हालांकि मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई।
सेना की टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव गौतम के साथ मौजूद सिंह ने मुठभेड़ स्थल पर बताया, ट्रक से चार आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं।
मारे गए आतंकियों के पास से सात एके राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
एडीजीपी ने कहा, मारे गए आतंकियों के कब्जे से बरामद सभी सामग्री की छानबीन और विश्लेषण किया जा रहा है। हमें समूह के बारे में पता नहीं है। वे सीमा पार से आए थे या नहीं, यह जांच का विषय है।
| Tweet![]() |