पीएम मोदी के भाई समेत परिवार के 5 सदस्य सड़क हादसे में घायल, पीएम ने पूछा हालचाल

Last Updated 29 Dec 2022 07:11:11 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर मोदी ने बुधवार को कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री ने उनका हालचाल पूछने के लिए उन्हें फोन किया।


प्रहलाद मोदी समेत परिवार के 5 सदस्य कार दुर्घटना में घायल, पीएम ने पूछा हालचाल

उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें सूचित किया कि हम सब ठीक हैं। प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार को मैसुरु जिले के कडाकोला गांव के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हो गए, हादसा तब हुआ, ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और सड़क के डिवाइडर से गाड़ी टकरा गई।

हादसे में प्रह्लाद मोदी की ठुड्डी में चोट लगी, जबकि उनके बेटे मेहुल प्रह्लाद मोदी (40), बहू जिंदल मोदी और उनके छह वर्षीय पोते मेनत मेहुल मोदी को भी चोटें आई थीं। प्रह्लाद मोदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कार में हम पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद लोग हमें अस्पताल ले गए। हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया गया और मैं इस संबंध में सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, हादसा नहीं होना चाहिए था, ड्राइवर की ओर से कोई गलती नहीं थी, वह थोड़ा जल्दबाजी में था। उन्होंने कहा, "जिस मर्सिडीज बेंज कार में हम सफर कर रहे थे, वह मेरे दोस्त राजशेखर की है। जब भी मैं यहां आता हूं, मैं उनकी गाड़ी का इस्तेमाल करता हूं। जब दुर्घटना हुई, तो एयरबैग खुल गए, जिससे हम सुरक्षित हैं।"

प्रह्लाद मोदी ने कहा, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हम वापस गुजरात जाएंगे।

आईएएनएस
मैसुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment