चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान नहर में गिरने से 7 की मौत, मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा

Last Updated 29 Dec 2022 06:30:04 AM IST

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कुंदुकुर शहर में बुधवार को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के एक रोड शो के दौरान नहर में गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।


तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई, जब पूर्व मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

त्रासदी के बाद नायडू ने तुरंत बैठक रद्द कर दी और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और पार्टी नेताओं को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

तेदेपा की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किंजरापु अच्चेन्नायडू ने तेदेपा कार्यकर्ताओं की मौत को बेहद परेशान करने वाला बताया।

उन्होंने एक बयान में कहा, "तेदेपा परिवार के 7 सदस्यों को एक साथ खोना शब्दों से परे एक त्रासदी है। कार्यकर्ताओं की मौत पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। पार्टी मृतक कार्यकर्ताओं के परिवारों का हर तरह से समर्थन करेगी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसी घटनाएं न हों।"

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment