BSF की फायरिंग में दो संदिग्ध बांग्लादेशी पशु तस्कर मारे गए

Last Updated 10 Nov 2022 08:08:48 AM IST

बांग्लादेश की सीमा से लगे असम के कैमरी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अवैध पशु व्यापारी होने के संदेह में दो बांग्लादेशी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।


भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान

एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर बाड़ के किनारे 15-20 बांग्लादेशियों की संदिग्ध आवाजाही देखी, जो अपने भारतीय साथियों की मदद से ब्रैकट (झूला) खड़ा कर मवेशियों के सिर की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि जब बीएसएफ जवानों ने उन्हें चुनौती दी तो बदमाशों ने उन पर हाई-बीम टॉर्च लाईट लगाई और पथराव करने लगे। बीएसएफ कर्मियों ने शुरू में बदमाशों को रोकने और तितर-बितर करने के लिए दो गैर-घातक अचेत हथगोले फेंके, लेकिन उन्होंने भारतीय सीमा प्रहरियों को गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से बीएसएफ के जवानों को घेरना शुरू कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि जान को खतरा महसूस होने पर बीएसएफ के एक जवान ने बदमाशों पर गोली चला दी, जिससे वह मौके से फरार हो गए। सीमा पार से प्राप्त रिपोटरें के अनुसार, गोलीबारी में दो बांग्लादेशी बदमाशों की गोली लगने से मौत हो गई।

आईएएनएस
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment