बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर बोलीं ममता, ज्यादतियों‘ में मोदी का हाथ नहीं

Last Updated 20 Sep 2022 10:30:18 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है।


बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर बोलीं ममता, ज्यादतियों‘ में मोदी का हाथ नहीं

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का एक तबका अपने हित साधने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों की ‘ज्यादतियों’ के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बोलते हुए बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें।

ममता ने कहा, यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है।’

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां राज्य में कई मामलों की जांच कर रही हैं, जिनमें टीएमसी के कई नेता आरोपी हैं।

विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि इस तरह का ‘सीबीआई और ईडी के खिलाफ प्रस्ताव’ विधानसभा के नियमों के खिलाफ है। प्रस्ताव के पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment