जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

Last Updated 20 Sep 2022 08:47:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को सोमवार को सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने सेना के साथ वाघामा-ओपजान रोड पर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

जांच के दौरान, संयुक्त दल ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को पकड़ा, जिनकी पहचान वाघमा बिजबेहरा निवासी अली मोहम्मद भट के पुत्र तनवीर अहमद भट और मिदोरा त्राल निवासी गुलाम हसन डार के पुत्र तुफैल अहमद डार के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान गिरफ्तार दोनों आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 गोलियां बरामद की गईं।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment