जम्मू-कश्मीर में युवाओं को हिंसा के लिए भड़का रहे मौलवी : पुलिस

Last Updated 19 Sep 2022 07:45:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर में अब पहले के मुकाबले शांति है। लेकिन इस शांति और अमन के दुश्मन अभी भी अपने काम पर लगे हुए हैं।


जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि, हाल ही में कड़े सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत धार्मिक मौलवियों के खिलाफ चेतावनी के बावजूद युवाओं को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है।

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि, कई मौलवियों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद ये युवाओं को भड़का रहे हैं। बारामूला में एक क्रिकेट टूर्नामेंट से अलग पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, इन लोगों को कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने कहा, ऐसी खबरें हैं कि कुछ अन्य मौलवी भी ऐसा ही कर रहे हैं। जल्द ही सबूत मिलने के बाद उन पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।

विजय कुमार ने कहा कि इस तरह के खतरे को रोकने के लिए उनके पास अन्य कानूनी विकल्प हैं। इनमें से कुछ मौलवियों को संवेदनशील बनाया जा रहा है और उन्हें घर जाने दिया जा रहा है और जब कोई मौलवी युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने का काम करता है तो पीएसए अंतिम विकल्प है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, कानून-व्यवस्था बनाए रखना केवल पुलिस का ही कर्तव्य नहीं है, बल्कि लोग भी शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सालों में स्थिति शांत रही, जबकि पर्यटकों ने भी अच्छी संख्या में घाटी का दौरा किया और इंटरनेट सेवाएं भी बंद नहीं हुईं। शांतिपूर्ण स्थिति से सभी को फायदा होता है और यह पिछले कुछ वर्षों में साबित हुआ है।


दरअसल, पिछले कुछ दिनों में, कश्मीर घाटी में कई धार्मिक मौलवियों को गिरफ्तार किया गया और उनमें से कुछ पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इन मौलवियों पर युवाओं को भड़काने के मामले में कार्रवाई की। हालांकि, पुलिस ने कई बार इन्हें चेतावनी भी दी लेकिन ये नहीं माने।

आईएएनएस
श्रीनगर,


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment