मेघालय की जोवाई जेल से फरार हुए छह में से चार कैदियों की भीड़ ने की पीट-पीटकर हत्या

Last Updated 12 Sep 2022 07:30:22 AM IST

पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के शांगपुंग में रविवार को मेघालय की जोवाई जेल से फरार हुए छह में से चार विचाराधीन कैदियों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।


मेघालय में जेलों से भागे 6 कैदियों में से चार की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की भीड़ ने, जिनमें ज्यादातर युवा थे, लकड़ी के डंडों से लैस चार कैदियों की मौके पर ही बुरी तरह पिटाई कर दी।

आई लव यू तलंग समेत छह विचाराधीन कैदी शनिवार की देर शाम जेल प्रहरियों पर हमला कर उन्हें चकमा देकर जोवाई जेल से फरार हो गए और जंगल में शरण ले ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को भगोड़े अपने ठिकाने से बाहर आए और खाने की कोशिश करने लगे, तभी लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उन पर हमला कर दिया।

एक भागने वाला (रमेश दखर) भीड़ के रोष से भागने में कामयाब रहा और छठा कैदी घटना के समय कहीं नजर नहीं आया।

भीड़ द्वारा हत्या किए गए लोगों में आई लव यू तलंग भी शामिल है, जिसे दो टैक्सी ड्राइवरों की कथित हत्या के सिलसिले में पिछले महीने दखर के साथ गिरफ्तार किया गया था।



शेष दो को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी जारी थी।

आईएएनएस
शिलांग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment