ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पिता की गोवा में पैतृक सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा!

Last Updated 11 Sep 2022 01:15:57 PM IST

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि नॉर्थ गोवा में उनकी दो पैतृक सम्पत्तियों पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है।


ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (File photo)

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है और विशेष जांच दल ने पड़ताल शुरू कर दी है।

ब्रेवरमैन भारतीय मूल की बैरिस्टर हैं और उन्हें ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस हफ्ते की शुरुआत में देश की नई गृह मंत्री नियुक्त किया है। ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडीज ने शिकायत की है कि आसगांव में कुल 13,900 वर्ग मीटर की उनकी दो सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसआईटी) निधि वासन ने शुक्रवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर, एसआईटी ने प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आसगांव में पावर ऑफ अटार्नी के जरिए फर्नांडीज और उनके परिवार की संपत्ति को अपने नाम पर कराने के कागजात जमा कराए थे।

फर्नांडीज ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह और गोवा के एनआरआई आयुक्तालय को ईमेल के जरिये शिकायत भेजी है। गोवा के एनआरआई आयुक्त नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि गत सप्ताह उनके विभाग को ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसे राज्य के गृह विभाग को भेज दिया गया है।

भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment