गुरुग्राम में कैश वैन से 1 करोड़ लूटे
Last Updated 19 Apr 2022 05:48:08 AM IST
शहर में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी कंपनी की कैश वैन से एक करोड़ रुपए लूट लिए।
![]() गुरुग्राम में कैश वैन से 1 करोड़ लूटे |
हैरत की बात यह है कि बदमाशों ने इस घटना को पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सोमवार को प्रदेश के राज्यपाल भी शहर में थे। ऐसे में पुलिस काफी सक्रिय थी, इसके बावजूद इस घटना से पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी की वैन कैश लेकर जा रही थी। जैसे ही वैन गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित रहेजा मॉल के सामने पहुंची तो पहले से तैयार बदमाशों ने हथियार के बल पर वैन से एक करोड़ रुपए कैश लूट की घटना को अंजाम दिया।
आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूप में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
| Tweet![]() |