केरल में भी ओमिक्रॉन की आशंका, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 सैंपल

Last Updated 04 Dec 2021 02:07:02 PM IST

केरल में जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन कोविड पॉजिटिव नमूनों के परिणाम आने वाले हैं। राज्य पहले की कोरोना के बढ़े हुए मामलों का सामना कर रहा है। ऐसे में ओमिक्रॉन के नए मामले उसकी मुसीबत बढ़ा सकते हैं।


(फाइल फोटो)

अधिकारियों के अनुसार, तीनों सैंपल के परिणाम एक या दो दिन में आने की उम्मीद है।

जिन तीन नमूनों को जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजा गया है, उनमें एक चिकित्सा पेशेवर का सैंपल भी शामिल हैं, जो इस सप्ताह की शुरुआत में यूके से आए थे और कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।

इसके बाद उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव निकलीं जिनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

तीसरा सैंपल तमिल मूल के एक व्यक्ति का है जो जर्मनी से कोझिकोड पहुंचा था।

तीनों को आइसोलेट किया गया है।

केरल में शुक्रवार को 62,343 सैंपल की जांच के बाद 4,995 लोग पॉजिटिव पाए गए और 44,637 सक्रिय मामले थे।

संयोग से, केरल के पास जनवरी 2020 में पहले कोविड मामले की रिपोर्ट करने का रिकॉर्ड है, जब चीन का एक मेडिकल छात्र कोविड जांच पॉजिटिव आया था।
 

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment