ठाणे में मिला राज्य का पहला ओमिक्रॉन मामला, दिल्ली के रास्ते महाराष्ट्र पहुंचा था मरीज

Last Updated 04 Dec 2021 11:09:35 PM IST

महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है।


कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन

एक अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि नई दिल्ली के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचे एक 33 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

यात्री को बुखार सहित हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वह वर्तमान में कल्याण-डोंबिवली के एक कोविड केंद्र में उपचाराधीन है।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमित 24 नवंबर को केपटाउन से आया था और उसे हल्के बुखार की शिकायत थी, लेकिन कोई अन्य लक्षण नहीं देखा गया था।



ठाणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए, मरीज के 12 उच्च-जोखिम वाले संपर्को और 23 कम-जोखिम वाले संपर्को का पता लगाया है, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अधिकारी ने कहा कि 24 नवंबर को नई दिल्ली-मुंबई की उसी उड़ान से पहुंचे 25 अन्य यात्रियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है और उनके और अधिक संपर्को का पता लगाया जा रहा है।

आईएएनएस
ठाणे (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment