कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार की जरूरत, छोटे किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने पर काम कर रहें :मोदी

Last Updated 31 Mar 2021 07:47:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार करने की जरूरत है और सरकार ने सुधार की पहल कर दी है, जो छोटे किसानों को बिचौलिये के दबाव से मुक्त करा देगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए यहां अपने प्रचार अभियान में तमिल ग्रंथ तिरूक्कुरल का उल्लेख किया और कहा कि इसमें किसानों का सम्मान करने की बात कही गई है।
उन्होंने कुरल को उद्धृत करते हुए कहा कि वि को किसानों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि किसान वि की धुरी हैं, वे उन सभी को अन्न उपलब्ध कराते हैं जो भूमि की जुताई नहीं कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार और आधुनिकीकरण करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि राजग सरकार की प्राथमिकता छोटे किसानों का कल्याण करना है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सुधार की पहल की है, जो छोटे किसानों को बिचौलिये के दबाव से मुक्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-नाम योजना का लक्ष्य किसानों को सशक्त करना है।
मोदी ने कहा कि छह अप्रैल को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र में मछुआरों और किसानें को 6,000 रुपये की वाषिर्क सहायता देने का वादा किया गया है।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र पानी की कमी की समस्या का सामना कर रहा है और इसका समाधान करने के लिए राजग सरकार ने ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ मंत्र के साथ जल संरक्षण की दिशा में कई प्रयास शुरू किये हैं।
मोदी ने कहा कि किसानों को अपनी कृषि पद्धति में बदलाव करने के लिए मदद की जा रही है और सिंचाई के पुराने ढांचों की मरम्मत की जा रही है नये का भी निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की शुरूआत करने के बाद से तमिलनाडु में करीब 16 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल के लिए कनेक्शन मिल गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘खेत से लेकर आपको घरों तक पर्याप्त जलापूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे।’’
उन्होंने लोगों से भाजपा का घोषणा पत्र पढने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हम आपके बच्चों के बेहतर भविष्य की गारंटी देते हैं।’’

भाषा
धारापुरम (तमिलनाडु)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment