पंजाब में महिलाओं के लिये सरकारी बसों में यात्रा फ्री

Last Updated 31 Mar 2021 07:27:17 PM IST

पंजाब में महिलाएं बृहस्पतिवार से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित योजना को मंजूरी दे दी गई।


पंजाब में महिलाओं के लिये सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त (File photo)

इस योजना से राज्य की 1.31 करोड़ महिलाओं/लड़कियों को लाभ मिलेगा।

2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की कुल आबादी 2.77 करोड़ है, जिनमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं हैं।

महिलाएं पंजाब रोडवेज परिवहन निगम (पीआरटीसी), पंजाब रोडवेज बसेज (पीयूएनबीयूएस) और स्थानीय निकाय विभाग द्वारा संचालित सिटी बस सेवा समेत सरकार द्वारा संचालित बसों में इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

हालांकि सरकार द्वारा संचालित एसी, वोल्वो और एचवीएसी (हीटिंग, वेंलिटेशन एंड एयरकंडिशनिंग) बसों में इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिये पंजाब का निवासी साबित करने संबंधित आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज स्वीकार्य है।

भाषा
चंडीगढ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment