Puducherry Polls 2021: एनआर कांग्रेस ने पुड्डुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का किया वादा

Last Updated 01 Apr 2021 10:41:39 AM IST

एनआर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में केंद्र सरकार पर दबाव बनाने तथा पुड्डुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया है।


पार्टी ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश के वित्तीय संकट को दूर करने का यहीं एक मात्र स्थायी समाधान है।

प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी बुधवार की रात पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। एनआर कांग्रेस ने ब्याज के साथ 8863 करोड़ रुपये की विरासत ऋण माफ करने के लिए केंद्र पर दवाब बनाने का भी वादा किया है।

साथ ही घोषणापा में स्थानीय निकाय के चुनाव कराने तथा एक साल के अंदर खाली पड़े 9400 सरकारी पदों को भरने का वादा किया गया है।

एनआर कांग्रेस के घोषणापा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी, सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा 40 तक बढ़ाने, पुड्डुचेरी में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना और औद्योगिक इकाइयां खोलने, राज्य सूचना आयोग की स्थापना, विधायकों के क्षेा विकास निधि को बढ़ातर तीन करोड़ रुपये करने , सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में 10 प्रतिशत आरक्षण  की व्यवस्था करने, पुड्डुचेरी के लिए एक अलग शिक्षा बोर्ड की स्थापना करने, सरकारी कोटे के रूप में निजी मेडिकल कॉलेजों में 50 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था करने,  सभी परिवारों के लिए पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा, रोजगार में विकलांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने सहित कई वादे किए गए हैं।

वार्ता
पुड्डुचेरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment