Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात, आज भी स्कूल-कॉलेज बंद, BMC की निजी कार्यालयों से वर्क फ्रॉम होम की सलाह
मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने एकबार फिर बीएमसी के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बीएमसी ने भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए निजी कार्यालयों से वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है।
![]() |
मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश से राहत नहीं मिली जिससे सुबह निचले इलाकों में पानी भर गया, उपनगरीय रेल सेवाओं में विलंब हुआ और कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति रही।
स्कूल और कॉलेज बंद, लोकल रेल सेवाएं प्रभावित
लगातार हो रही बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से ‘रेड अलर्ट’ जारी किए जाने के मद्देनजर मुंबई में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई और आसपास के शहरों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने भारी बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के कॉलेजों के लिए है।
सड़कों पर जलभराव ओर यातायात जाम
मुंबई में भारी बारिश के एक दिन बाद, मंगलवार को भी महानगर वासियों को बारिश के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा। सुबह से ही कई सड़कों पर पानी भरा रहा और यातायात जाम की समस्या रही। अधिकारियों के अनुसार, उपनगरीय रेल सेवाओं में देरी हुई और सड़कों पर जलभराव के कारण कुछ स्थानों पर बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाओं के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा। बोरीवली, अंधेरी, सायन, दादर और चेंबूर सहित शहर के कई हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जो सुबह भी जारी रही, जिसके कारण गांधी बाजार सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद
मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मुंबई में मंगलवार को सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने यह जानकारी दी।
बीएमसी ने मुंबई के सभी निजी प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने दें। बीएमसी ने मंगलवार सुबह एक बयान में मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की।बयान में कहा गया है कि यह निर्णय आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, सभी बीएमसी कार्यालयों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। बीएमसी ने कहा, ‘‘मुंबई और उपनगरों में बहुत भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और बीएमसी कार्यालय (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) आज बंद रहेंगे।’’
बोरीवली, अंधेरी, सायन, दादर और चेंबूर सहित शहर के कई हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जो सुबह भी जारी रही, जिसके कारण गांधी बाजार सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार सुबह पांच बजे से छह बजे के बीच उपनगरों की तुलना में मुंबई में अधिक बारिश दर्ज की गई। मुंबई सेंट्रल, परेल, ग्रांट रोड, मालाबार हिल, दादर, वर्ली और कुछ अन्य इलाकों में केवल एक घंटे में 40 मिलीमीटर से 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह छह बजे के बीच मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः औसत 128.86 मिलीमीटर, 154.37 मिलीमीटर और 185.74 मिलीमीटर बारिश हुई ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे तक के 21 घंटों में मुंबई के विक्रोली उपनगर में सबसे अधिक 194.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
आईएमडी ने बताया कि इस अवधि के दौरान सांताक्रूज में 185 मिलीमीटर, जुहू में 173.5 मिलीमीटर, भायखला में 167 मिलीमीटर और बांद्रा में 157 मिलीमीटर बारिश हुई।
कोलाबा और महालक्ष्मी क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से कम बारिश दर्ज की गई। वहां क्रमशः 79.8 मिलीमीटर और 71.9 मिलीमीटर बारिश हुई।
आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई और इसके उपनगरों में ‘‘बहुत भारी से अत्यंत भारी’’ बारिश का पूर्वानुमान जताया था और कभी-कभी 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान हैं।
सुबह और देर शाम बारिश से यातायात जाम होने की आशंका है। वहीं, सुबह नौ बजकर 16 मिनट पर समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची लहरें उठीं और रात आठ बजकर 53 मिनट पर 3.14 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है।
लोगों ने दादर, माटुंगा, परेल और सायन के निचले इलाकों में रेलवे पटरियों पर जलजमाव की शिकायत की।
रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि पानी पटरी के स्तर से नीचे था इसलिए ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। हालांकि ट्रेन सेवाएं देरी से चलीं। हिंदमाता, अंधेरी सबवे और ‘ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे’, मुंबई-गुजरात राजमार्ग और ‘ईस्टर्न फ्रीवे’ के कुछ हिस्सों में भी जलजमाव की खबर है।
मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर अंबिवली और शहाड़ स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग प्रणाली में सुबह तकनीकी खराबी आने से स्थिति और खराब हो गई।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार, सुबह आठ बजे के आसपास मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनें 10 मिनट और हार्बर लाइन पर पांच मिनट देरी से चल रही थीं।
पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि खराब दृश्यता के कारण उपनगरीय सेवाओं में विलंब हुआ।
| Tweet![]() |