रुपया शुरुआती कारोबार में 19 पैसे की बढ़त के साथ 87.20 प्रति डॉलर पर

Last Updated 19 Aug 2025 10:57:37 AM IST

रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 19 पैसे की बढ़त के साथ 87.20 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।


रुपया शुरुआती कारोबार में 19 पैसे की बढ़त के साथ 87.20 प्रति डॉलर पर

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित व्यापक कर सुधारों के बाद घरेलू शेयर बाजारों में हाल में आई तेजी से रुपया मौजूदा स्तर पर मजबूत बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.24 पर खुला और फिर 87.20 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.39 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.21 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.44 अंक चढ़कर 81,477.19 अंक पर और निफ्टी 53.4 अंक की बढ़त के साथ 24,930.35 अंक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत फिसलकर 66.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 550.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment