गुजरात और हरियाणा में होली के मौक़े पर लगाए प्रतिबंध

Last Updated 24 Mar 2021 08:31:17 PM IST

गुजरात और हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होने वाले धुलेटी के मौक़े पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।


गुजरात में होली-धुलेटी के मौक़े पर लगाए प्रतिबंध

राज्य के गृह विभाग की ओर से आज जारी परिपत्र के अनुसार धुलेटी, जिसे देश के अन्य हिस्सों में होली-रंगोत्सव के रूप में मनाया जाता है, के मौक़े पर सार्वजनिक आयोजन अथवा सामूहिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी।

इससे एक दिन पहले होलिका दहन जिसे गुजरात में होली के नाम से जाना जाता है, चौक चौराहों पर पारम्परिक अग्नि दहन और परिक्रमा अथवा प्रदक्षिणा आदि की इजाजत तो होगी पर इस दौरान बड़ी भीड़ जुटाने पर मनाही होगी।

हरियाणा में भी नहीं मनेगी होली

कोरोना के कहर के कारण इस बार हरियाणा में होली सार्वजनिक तौर नहीं मनायी जाएगी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्विट करते हुए कहा कि ''कोविड को देखते हुए हमने हरियाणा के अंदर सार्वजनिक तौर पर होली खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। लोग होली का त्यौहार अपने घरों के अंदर ही मनाएं, इस पर हमें ऐतराज नहीं है।''

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर पाबंदी रहेगी।

श्री विज ने कहा कि देश में इस त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है लेकिन कोरोना के कारण लोगों को चाहिए कि वे अपने घरों पर रहकर ही इस त्यौहार को मनाएं। रंगों के इस त्यौहार पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, गले मिलते हैं तथा एक दूसरे के सम्पर्क में आते हैं, जिससे कोरोना बढ़ने का खतरा रहता है।

वार्ता
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment