अनिल देशमुख बोले - अगर CM ठाकरे मेरे खिलाफ जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा

Last Updated 25 Mar 2021 10:14:52 AM IST

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरूवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीरंिसह द्वारा उनके खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर किसी भी जांच का आदेश देते हैं तो वह इसका स्वागत करेंगे।


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

देशमुख ने आधी रात को ट्वीट कर यह बात कही और ठाकरे को 21 मार्च को लिखे पत्र की प्रति भी साझा की जिसमें उन्होंने सिंह के आरोपों की तुरंत जांच कराने की मांग की थी।    

देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने माननीय मुख्यमंत्री से मेरे खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों की जांच कराने का आदेश देने की मांग की है ताकि स्थिति साफ हो। अगर माननीय मुख्यमंत्री जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। सत्यमेव जयते।’’      

 

देशमुख ने अपने पत्र में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में ‘‘कोई सच्चाई’’ नहीं है और उन्होंने मामले में जांच कराने की मांग की।    

सिंह ने 20 मार्च को ठाकरे को आठ पृष्ठों वाला पत्र लिखा जिससे  महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया। पत्र में दावा किया गया है कि देशमुख ने पुलिस अधिकारियों को बार तथा होटलों से हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था।      

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार में विस्फोटक सामग्री होने के मामले में विवादों में घिरी राज्य सरकार ने 17 मार्च को परमबीर सिंह का तबादला कर दिया था।       

इसके एक दिन बाद देशमुख ने कहा था कि सिंह के कुछ सहकर्मियों ने ‘‘गंभीर और अक्षम्य गलतियां’’ की जिसके बाद उनका तबादला किया गया।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment