कोलकाता के झुग्गी बस्ती में लगी आग

Last Updated 07 Sep 2020 11:56:59 AM IST

कोलकाता के नरकेलदंगा कैनाल के पूर्वी सड़क इलाके में सोमवार को झुग्गी-झोपड़ियों की एक बस्ती में भयानक आग लग गई जिसमें करीब 100 झुग्गियां जल कर खाक हो गई।


घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पश्चिम बंगाल के फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग चगोलपट्टी क्षेत्र में एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी। आग ने देखते देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि 25 झुग्गियां ही आग में जल कर खाक हुई हैं।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment