ओडिशा के पर्यटन मंत्री कोरोना से संक्रमित

Last Updated 07 Sep 2020 05:06:06 PM IST

ओडिशा के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। पाणिग्रही ओडिशा के चौथे मंत्री हैं जिनको कोरोना हुआ है।


ओडिशा के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही (फाइल फोटो)

अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा करते हुए पाणिग्रही ने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं वो या तो अपना टेस्ट करा लें या फिर अपने आप को अलग-थलग कर लें।

ओडिशा में 20 से ज्यादा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस बीच ओडिशा विधान सभा के स्पीकर ने कहा है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी स्टाफ, कर्मचारी और सदस्यों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है।

स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो ने कहा कि विधानसभा के अंदर सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जो कोरोना निगेटिव होंगे।
 

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment