कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों पर पथराव, आतंकवादी घेराबंदी से बचकर भागे

Last Updated 08 Sep 2020 01:27:48 AM IST

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में मुठभेड़ स्थल के पास लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके चलते आतंकवादी घेराबंदी से बचकर भाग निकले।


कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों पर पथराव

अधिकारियों ने बताया कि बडगाम जिले के कावूसा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद मुठभेड़ स्थल के पास लोग सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे। इसपर सुरक्षकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और उनका पीछा किया। इस दौरान आतंकवादी घेराबंदी से बच निकलकर भागने में कायम रहे।

झड़पों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment