पश्चिम बंगाल में SIR अभियान के तहत चुनाव अधिकारियों को मंगलवार से प्रशिक्षण देना शुरू करेगा आयोग

Last Updated 16 Sep 2025 08:28:50 AM IST

निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों के तहत मंगलवार से चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


निर्वाचन आयोग

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

अधिकारी ने बताया, "राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज अग्रवाल, अतिरिक्त सीईओ दिब्येंदु दास और अरिंदम नियोगी के साथ मंगलवार के प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व करेंगे।

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशिक्षक बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को सुचारू और सटीक ढंग से पूरा करने के लिए मार्गदर्शन देने में सक्षम हों।"

अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में राज्य भर के सहायक जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "इसके बाद ये अधिकारी बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे, जो जमीनी स्तर पर मतदाताओं तक सीधे पहुंच बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।’’

उन्होंने कहा कि एडीएम और ईआरओ का प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद, बीएलओ को एसआईआर अभियान के दौरान अपेक्षित फॉर्म भरने में मतदाताओं की सहायता करने के बारे में विस्तृत निर्देश प्राप्त होंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएलओ से अपेक्षा की जाती है कि वे राज्य भर के घरों में जाकर विवरणों का सत्यापन करें और सुनिश्चित करें कि उचित दस्तावेज मौजूद हैं। यह एसआईआर-पूर्व आधारभूत कार्य का हिस्सा है।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment