बारामुला में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, सभी सुरक्षित
Last Updated 21 Mar 2019 04:39:17 AM IST
कश्मीर के उत्तरी जिला बारामुला में आतंकवादियों ने बुधवार को सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर हमला किया। इस हमले में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
![]() बारामुला : सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकी हमला (फाइल फोटो) |
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने बारामूला के नमबलनार कांडी में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों पक्षों के बीच मामूली गोलीबारी हुई।’’
उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गये। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है।
| Tweet![]() |