शोपियां की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे मीरवाइज हिरासत में

Last Updated 07 Mar 2018 02:27:57 PM IST

हुर्रियत कॉन्प्रेंस के नरमपंथी धडे के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वह रविवार रात गोलीबारी में लोगों के मारे जाने की घटना के विरोध में दक्षिण कश्मीर के शोपियां शहर की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे थे.


हुर्रियत कॉन्प्रेंस के नरमपंथी धडे के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक (फाइल फोटो)

हुर्रियत कॉन्प्रेंस के नरमपंथी धडे के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और उनके समर्थक हुर्रियत नेता के निगीन स्थित आवास से बाहर आए. उनके हाथों में प्लेकार्ड और एक बैनर था. इस पर आम लोगों की हत्या पर रोक लगाने और सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून अफस्पी  हटाने की मांग की गई थी.

मीरवाइज के आवास के बाहर पुलिस की एक टुकडी उनका इंतजार कर रही थी. उसने हुर्रियत अध्यक्ष को एहतियातन हिरासत में ले लिया.

प्राधिकारों ने मीरवाइज को नजरबंद कर दिया है ताकि वह शोपियां नहीं जा सकें.

रविवार रात शोपियां में गोलीबारी की घटना में दो आतंकियों समेत छह लोग मारे गए थे.



सेना का दावा था कि मारा गया युवक आतंकियों के लिए छिप कर काम करता था जबकि उसके परिवार ने कहा कि उसका आतंकियों से कोई संबंध नहीं है.

शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अलगाववादियों ने ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिर्प जेआरएली के बैनर तले आज शोपियां तक मार्च की घोषणा की थी. इसमें मीरवाइज, सैयद अली गिलानी और मोहम्मद यासीन मलिक शामिल हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment