अमित शाह ने प्रतिमा ढहाए जाने को लेकर सख्त चेतावनी दी

Last Updated 07 Mar 2018 02:46:25 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को त्रिपुरा और देश के अन्य हिस्सों में प्रतिमाओं को नष्ट करने की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पार्टी के दोषी सदस्यों के प्रति सख्त कदम उठाए जाने की चेतावनी दी.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रतिमाओं को नष्ट किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को त्रिपुरा और देश के अन्य हिस्सों में प्रतिमाओं को नष्ट करने की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पार्टी के दोषी सदस्यों के प्रति सख्त कदम उठाए जाने की चेतावनी दी.

अमित शाह ने कहा, "यदि भाजपा से जुड़ा कोई भी शख्स प्रतिमाओं को नष्ट करने के कृत्यों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ पार्टी कठोर कदम उठाएगी."

गौरतलब है कि तमिलनाडु में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक पेरियार की प्रतिमा नष्ट कर दी गई जबकि कोलकाता में जनसंघ के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को निशाना बनाया गया.

अमित शाह ने कहा, "हम पार्टी के रूप में किसी की भी प्रतिमा को ढहाए जाने का समर्थन नहीं करते."



शाह ने तमिलनाडु और त्रिपुरा में पार्टी इकाइयों से बात की और नेताओं से कहा कि इन घटनाओं में किसी के भी शामिल पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment