Delhi Crime: दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्रेमी ने की नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या

Last Updated 05 Aug 2025 08:26:06 AM IST

Delhi Crime: उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार शाम 15 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि जहांगीरपुरी निवासी लड़की एक दोस्त के साथ स्थानीय बाजार गई थी, तभी उसे गोली मार दी गई। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना रात आठ बजकर 10 मिनट पर जहांगीरपुरी के डी ब्लॉक में डॉ. केके महाजन के क्लिनिक के सामने हुई। लड़की एक दोस्त के साथ थी, तभी आरोपी उसके पास पहुंचे।’’

शुरुआती जांच के अनुसार, जहांगीरपुरी निवासी आर्यन (20) अपने एक साथी के साथ बाजार पहुंचा और लड़की पर करीब से गोली चला दी।

पुलिस ने बताया कि आर्यन का उस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था।

लड़की को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment