Parliament Monsoon Session: NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी को किया सम्मानित
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के 12वें दिन आज (मंगलवार) को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को सम्मानित किया गया।
![]() |
बता दें कि संसद का मानूसन सत्र जारी है और आज सत्र का 12वां दिन है।
इससे पहले दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित होती रही हैं।
हालांकि बीच में दो दिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन बाकी दिनों में SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा है।
कल यानि कि सोमवार को भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाया गया।
भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। जिसमें भारतीय सेना ने नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस कार्यवाही में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
| Tweet![]() |