पीएम मोदी के निमंत्रण पर पहुंचे फिलीपींस के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत

Last Updated 05 Aug 2025 10:43:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर पहुंचे फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।


बता दें कि पीएम मोदी के निमंत्रण पर फिलीपींस के राष्ट्रपति सोमवार ही को भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं।

इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए, मार्कोस ने कहा, यह यात्रा उस गठबंधन और साझेदारी की दोबारा पुष्टि है जिसे हम मजबूत कर रहे हैं। पहले हमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता था, अब हमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता है, जो राजनीति, व्यापार और अर्थव्यवस्था की वैश्विक प्रकृति के कारण उस समझ का सही विकास है।

उन्होंने आगे कहा, हम यहां (भारत और फिलीपींस) जो पहले से मौजूद है, उसे और बेहतर बनाने के लिए और निश्चित रूप से उन अनेक अवसरों का लाभ उठाने के लिए आए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में नई तकनीकों और वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा हमारे आसपास की भू-राजनीति में बदलती स्थिति के कारण उत्पन्न हुए हैं।

इसके बाद, फिलीपींस के राष्ट्रपति राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

सोमवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री (एमओएस) पबित्रा मार्गेरिटा ने एयरपोर्ट पर फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा भारत और फिलीपींस के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, फिलीपींस के राष्ट्रपति आर. मार्कोस का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गर्मजोशी से स्वागत किया।

विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने सोमवार को नई दिल्ली में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से भी मुलाकात की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करेगी।

एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत में दिल्ली में मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। मुझे विश्वास है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करेगी।

फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस भी हैं।

साथ ही बता दें कि आज राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और बुधवार को राजधानी में उनके अन्य कार्यक्रम होंगे। उसके बाद गुरुवार को वे फिलीपींस लौटने से पहले बेंगलुरु जाएंगे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment