सत्येंद्र जैन पर CBI की रिपोर्ट अदालत के स्वीकार किए जाने के बाद AAP ने BJP को घेरा

Last Updated 05 Aug 2025 08:53:04 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने का सोमवार को आरोप लगाया और सवाल किया कि गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से उनके परिवारों को हुई भावनात्मक पीड़ा की भरपाई कौन करेगा?


सत्येंद्र जैन पर CBI की रिपोर्ट अदालत के स्वीकार किए जाने के बाद AAP ने BJP को घेरा

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने 2018 में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में भर्ती में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन और अन्य आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से दाखिल ‘क्लोजर’ रिपोर्ट सोमवार को स्वीकार कर ली। 

अदालत ने कहा कि “जांच में किसी आपराधिक गतिविधि या सरकार को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाए जाने की बात सामने नहीं आई।”

चंडीगढ़ में जैन ने कहा कि जब 2019 में उनके आवास पर छापेमारी हुई थी तब भी सीबीआई को कुछ नहीं मिला था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर 29 मई 2019 को यह मामला दर्ज किया गया। मेरे घर पर 30 मई को छापा मारा गया। उस वक्त यह राष्ट्रीय खबर थी; हर मीडिया चैनल इसे कवर कर रहे थे। सब कुछ खंगाला गया। किताबें तलाशी गईं। यहां तक कि मेरे बच्चों के बैग भी देखे गए, लेकिन कुछ नहीं मिला।’’

जैन ने कहा कि न्याय में देरी हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा जो कि ठीक नहीं था। मैं एक शिक्षक का बेटा हूं। अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि अगर मैं ‘आप’ में शामिल हुआ तो हमें जेल हो सकती है। मुझे लगा कि यह मजाक है, लेकिन बाद में मुझे राजनीति समझ आ गई। राजनीति में आने से पहले मेरे खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। हम मध्यम वर्ग के लिए एक मिसाल बन गए हैं कि अगर आप राजनीति में आने की हिम्मत करेंगे, तो आपके साथ यही होगा।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप नेताओं के खिलाफ लगाये गए सारे केस झूठे हैं। समय के साथ सभी केसों में सच्चाई सामने आ जाएगी। हमारे ऊपर झूठे केस लगाकर हमें जेल भेजा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने ये झूठे केस लगाए और जिन नेताओं के कहने पर ये झूठे केस लगाए गए, क्या उन सबको जेल नहीं भेजना चाहिए? हम पर दिन रात कीचड़ उछाला गया, हमारे परिवारों को इतनी पीड़ा झेलनी पड़ी, उस सबकी भरपाई (कौन करेगा)? जब चाहा फर्जी केस कर दिया, जब चाहा जेल भेज दिया, और जब मन किया ‘क्लोजर रिपोर्ट’ फाइल कर दी? क्या ये न्याय है?’’

‘आप’ के एक अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘तीन चीजें लंबे समय तक छिपी नहीं रह सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य।” – गौतम बुद्ध। सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला: सीबीआई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया, लेकिन जीत हमेशा सच की होती है। सत्यमेव जयते।’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment