Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश होने की आशंका के तहत ‘रेड अलर्ट’ जारी

Last Updated 14 Jul 2025 09:40:43 AM IST

Delhi Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार शाम हुई बारिश के बाद उमस भरे मौसम से राहत मिली और मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के साथ ही सोमवार के लिए अभी और अधिक बारिश होने की आशंका के तहत ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।


नई दिल्ली : जामा मस्जिद में बारिश के बाद खुशनुमा मौसम में तस्वीर खिंचवाते विदेशी पर्यटक।

मौसम विभाग ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण-पूर्व की तरफ से बादल छा रहे हैं, जिस कारण दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

‘रेड अलर्ट’ का मतलब सतर्क रहने के लिए संकेत है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहा जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है।

विभाग ने सोमवार के लिए पूरी दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। 

जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

रविवार शाम चार बजे एक्यूआई 86 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में आता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment