जयशंकर ने अहमदाबाद विमान हादसे में शोक-संवेदना व्यक्त करने वाले विदेशी नेताओं का आभार जताया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को सभी विदेशी नेताओं और सरकारों को धन्यवाद दिया।
![]() विदेश मंत्री एस जयशंकर |
लंदन के लिए रवाना हुआ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसमें यात्री और चालक दल समेत 242 लोग सवार थे जिनमें से 241 की मौत हो गई।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद हवाई दुर्घटना में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए सभी विदेशी नेताओं और सरकारों को धन्यवाद। हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।’’
विदेश मंत्री आधिकारिक यात्रा पर यूरोप में थे, जब यह दुर्घटना घटी।
विश्व के कई नेताओं और भारत में विभिन्न देशों के दूतावासों ने उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को अहमदाबाद विमान हादसे में खो दिया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने बृहस्पतिवार को विमान दुर्घटना के मद्देनजर भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
| Tweet![]() |