Delhi Bus Strike: 976 ऑरेंज बसों के ड्राइवर कंडक्टरों की हड़ताल
Delhi Bus Strike: डीटीसी कलस्टर के 976 ऑरेंज बसों को 19 जून से सड़कों से हटाये जाने और आठ हजार ड्राइवरों व कंडक्टरों की नौकरी जाने के खतरे के मद्देनजर कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसके चलते शनिवार को दोपहर की पाली में बसों की किल्लत रही।
![]() दिल्ली में 976 ऑरेंज बसों के ड्राइवर कंडक्टरों की हड़ताल |
Delhi Bus Strike: डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन अध्यक्ष ललित चौधरी व महामंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि कलस्टर बसों का संचलान कर रही डिम्टस ने पहले ही 350 कर्मचारियों को 19 जून से हटाने का पत्र थमा दिया है।
उसके बाद से ही कंडक्टर, ड्राइवरों, चेकिंग टीम व बसों का रखरखाव करने वाले कर्मचारियों को नौकरी जाने का खतरा बढ़ गया है।
Delhi Bus Strike: इसको लेकर शनिवार को सात कलस्टर डिपो में हड़ताल शुरू हो गई है।
सीमापुरी, दिलशाद गार्डेन, राजघाट, बीबीएम, कैर डिपो, ढिंचाऊंकला में सुबह दस बजे के बाद कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए।
कर्मचारी नौकरी बहाल रखने की मांग कर रहे हैं।
| Tweet![]() |