सौरभ भारद्वाज के OSD को LG ने किया सस्पेंड

Last Updated 30 May 2024 07:16:29 AM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी -SOD) आरएन दास को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

दास को 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान 60 करोड़ रुपए मूल्य के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, दस्ताने, मास्क और रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट जैसे विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में अप्रैल में सतर्कता निदेशालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment