Shashi Tharoor PA News: सोने की तस्करी के आरोप में शशि थरूर का पीए हिरासत में
Last Updated 30 May 2024 08:37:29 AM IST
कांग्रेस नेता और केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के पीए शिव कुमार को सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लेने का मामला सामने आया है।
![]() कांग्रेस नेता और केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर |
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के पर्सनल असिस्टेंट (PA) शिव कुमार को आईजीआई एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया है।
खबरों के अऩुसार, शिव कुमार अपने किसी परिचित से विदेश से लाए गए सोने का हैंडओवर ले रहा था, तभी उसे कस्टम विभाग ने हिरासत में ले लिया।
जब्त किए सोने के कीमत करीब 55 लाख बताई जा रही है।
फिलहाल, कस्टम अधिकारियों को शिव कुमार ने सोने के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है।
समय लाइव डेस्क |
नई दिल्ली |
