अयोध्या में भगवान राम के स्वागत से संपूर्ण देश प्रसन्‍न : PM मोदी

Last Updated 04 Jan 2024 02:58:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के स्वागत के लिए हर कोई अलग-अलग रूप से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में उत्साह है और भक्त इस शुभ दिन पर राम लला की भक्ति में मगन हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी का भजन भी साझा किया।

अपने एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर संपूर्ण देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए विभिन्‍न प्रकार से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनें।"

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर राम भजन का एक लिंक भी साझा किया है और लोगों से राम भजन को सुनने की अपील की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment