Delhi Weather Today : दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का प्रकोप जारी

Last Updated 04 Jan 2024 07:13:22 AM IST

पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच बुधवार को राजधानी क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया, जो बृहस्पतिवार को भी जारी रहने वाला है।


दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का प्रकोप जारी

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात से ही दिल्ली के कुछ एक इलाके में शीतलहर चलने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो बुधवार को भी जारी रहा। 

आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य रहा। आज यहां का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बृहस्पतिवार को यहां के तापमान के 17 व 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना जताई है।

बुधवार को दिल्ली के मयूर विहार इलाके का अधिकतम तापमान सबसे कम 12.3, रिज का 13.6, जाफरपुर का 13.1, मुंगेशपुर 13, लोधी रोड 14.6, पीतमपुरा का 14.7, नरेला 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग ने तो अगले सप्ताह दिल्ली में बारिश होने की भी संभावना जताई है। आज दिल्ली के आयानगर इलाके का न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.2 और जाफरपुर का 6.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

मौसम विभाग ने भले ही अधिकारिक तौर पर शीतलहर चलने की घोषणा अभी की है, लेकिन नया साल शुरू होने से पहले ही दिल्ली में शीतलहर जैसी सर्दी का सामाना यहां के लोग कर रहे हैं।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह पहाड़ो से होकर आने वाली उत्तरी पश्चिमी वर्फिली हवाओं को बताया जा रहा है।

उधर राजधानी में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 332 रिकॉर्ड किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है।

दूसरी ओर देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही घने कोहरे के का कारण दिल्ली से 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। घने कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आने वाले कुछ दिनों में ठंड व कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है।

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आठ जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राजधानी में आज सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 332 रिकॉर्ड किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है।

इसके अलावा आनंद बिहार में 339, अशोक विहार में 310, द्वारका में 386, जहांगीर पुरी में 348, रोहणी में 345 और वजीर पुर में 352 सूचकांक दर्ज किया गया।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment