शराब नीति घोटाले के ‘सरगना’ कट्टर बेईमान केजरीवाल डर से कांप रहे हैं : गौरव भाटिया

Last Updated 04 Jan 2024 07:05:07 AM IST

भाजपा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ‘डर से कांप’ रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी - ED) के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वह कथित शराब नीति घोटाले के ‘सरगना’ हैं।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया

भाजपा की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की ओर से जारी तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए और लिखित जवाब भेजकर नोटिस को ‘अवैध’ करार दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल डर से कांप रहे हैं और ईडी के समन को नजरअंदाज करने के लिए एक के बाद एक बहाने बना रहे हैं।’

उन्होंने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह कहना गलत नहीं होगा कि केजरीवाल आज डरे हुए हैं क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी होने वाली है। वह जानते हैं कि वह सरगना हैं और उनके पास ईडी के सवालों का कोई जवाब नहीं है। यही कारण है कि वह कानून की प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी ने किसी जांच एजेंसी को अपना समन वापस लेने का ‘आदेश’ दिया हो। उन्होंने कहा, लेकिन भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल ने ईडी से अपना समन वापस लेने को कहा। अरविंद केजरीवाल जी, आप कानून से ऊपर नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि यह जांच एजेंसियों का अधिकार है कि वे ‘सबूतों के अनुसार’ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करें। भाटिया ने कहा कि अगर केजरीवाल को लगता है कि ईडी ने उन्हें कथित राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से समन जारी किया है तो उन्हें राहत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment