उत्तर पश्चिम भारत में जारी रहेगा घना कोहरा : IMD

Last Updated 31 Dec 2023 04:59:12 PM IST

उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ रही सर्दी को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। अगले दो दिनों में पूर्वी भारत तक इसके बढ़ने की संभावना है।


उत्तर पश्चिम भारत में जारी रहेगा घना कोहरा : IMD

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी पड़ने की संभावना है।

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, "2 जनवरी की सुबह तक पंजाब के कई हिस्सों में और उसके बाद के तीन दिनों तक कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। 2 जनवरी की सुबह तक उत्तर प्रदेश और अगले 2-3 दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाने की संभावना नजर आ रही है।"

आईएमडी ने आगे कहा कि 2 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और अगले दो दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में एक जनवरी तक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 जनवरी तक सुबह के समय कुछ घंटों के लिए अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा, "पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में 4 जनवरी तक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक जनवरी तक कोल्ड डे रहने की संभावना है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment