G-20 Summit के रूप में दिल्ली को मिला अनोखा उपहार : LG
दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने कहा है कि जी-20 का सम्मेलन (G-20 Summit) दिल्ली को एक उपहार के रूप में मिला है। ऐसे में दिल्ली के लोगों पर शहर को साफ-सुधरा रखने की बड़ी जिम्मेदारी है।
![]() दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना |
द्वारका के सेक्टर-4/5 स्थित मधु विहार के सुलहाकुल मंदिर एवं द्वारका सेक्टर-10 स्थित फुट ओवर ब्रिज का उदघाटन करते समय उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर स्थानीय सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह (Ramesh Bidhuri, Pravesh Sahib Singh), डीडीए उपाध्यक्ष सुभाशीष पांडा (Subhashish Panda) समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
उप-राज्यपाल ने सोमवार को मधु विहार स्थित सुलहाकुल मंदिर को एनएसआईटी द्वारका से जोड़ने के लिए नवनिर्मित दो फुट ओवर ब्रिज स्थानीय लोगों को सौंपे। इसी के साथ द्वारका में एक उत्सव पंडाल का भी लोकार्पण किया। उदघाटन के बाद संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में जी-20 के रूप में दिल्ली को एक उपहार मिला है।
प्रधानमंत्री के दिल में दिल्ली वालों के लिए विशेष स्थान है। यही कारण है कि सभी विकास योजनाएं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरू की गई हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा है कि प्राधिकरण तेज गति से विकास योजनाओं को पूरा कर रहा है। यह कार्य डीडीए ने निर्धारित समय सीमा में तय किए हैं।
उपाध्यक्ष सुभाषीष पांडा ने कहा कि द्वारका उप-नगर के समग्र विकास के लिए डीडीए प्रतिबद्ध है। डीडीए इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में रोड नंबर-201 काफी व्यस्त रोड है। इसको पार करने में लोगों को काफी दिक्कत होती थी।
हालांकि अभी तक यहां लालबत्ती का प्रावधान था। इससे यातायात में व्यवधान पैदा होता था। एफओबी बनने से पैदल चलने वालों को काफी लाभ मिलेगा। 25 मीटर लंबा, 3 मीटर चौड़ा यह एफओबी लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगा। चढ़ने-उतरने में लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए दोनों तरफ लिफ्ट की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि द्वारका सेक्टर-10 स्थित 2475 वर्गमीटर क्षेत्रफल में नवनिर्मित उत्सव पंडाल में एक 2000 वर्गमीटर का सुंदर लॉन बनाया गया है। पार्किग की पर्याप्त सुविधा के साथ इसे वातानुकूलित बनाया गया है। जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही कई योजनाएं पाइप लाइन में हैं। द्वारका में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के सामने पेंटहाउस समेत एचआईजी फ्लैटों की योजना इस साल पूरी हो जाएगी।
| Tweet![]() |